आवेदन आने के बाद ही तिथि की घोषणा की जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट एक अनिवार्य प्रक्रिया है. बोर्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में टेट के लिए बदले गये नियमों के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता होना जरूरी है. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन के नियमों के अनुसार ही प्रक्रिया होगी. जो प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उनके उच्च माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक अाना अनिवार्य है.
बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में टेट के लिए एक योग्यता मापदंड फिक्स कर दिया गया है. टेट में वही बैठ पायेगा, जो योग्य होगा. इसमें कोई भी छूट नहीं दी जायेगी. योग्य आवेदक क्राइटेरिया पूरा करने के बाद क्रमशः फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेट की तारीख शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जायेगी, जिससे आवेदकों को पूरी जानकारी मिलती रहेगी.