10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट के लिए 29 तक ऑनलाइन आवेदन

कोलकाता. टेट में बैठने वाले आवेदकों को इस परीक्षा की जानकारी देने के लिए सोमवार को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में एक संवादददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस माैके पर बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह 10 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर टेट से जुड़ी समस्त जानकारियां उपबल्ध […]

कोलकाता. टेट में बैठने वाले आवेदकों को इस परीक्षा की जानकारी देने के लिए सोमवार को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में एक संवादददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस माैके पर बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह 10 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर टेट से जुड़ी समस्त जानकारियां उपबल्ध रहेंगी. टेट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी टेट के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

आवेदन आने के बाद ही तिथि की घोषणा की जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए टेट एक अनिवार्य प्रक्रिया है. बोर्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में टेट के लिए बदले गये नियमों के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता होना जरूरी है. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन के नियमों के अनुसार ही प्रक्रिया होगी. जो प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उनके उच्च माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक अाना अनिवार्य है.

आवेदक का एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है, यह एनसीटीइ के नियम के अनुसार जारी किया गया है. पूरे राज्य में अभी 600 से भी ज्यादा ट्रेनिंग संस्थान काम कर रहे हैं. राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 30,000 पद रिक्त हैं. इसमें भर्ती करने के लिए टेट परीक्षा ली जायेगी.

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में टेट के लिए एक योग्यता मापदंड फिक्स कर दिया गया है. टेट में वही बैठ पायेगा, जो योग्य होगा. इसमें कोई भी छूट नहीं दी जायेगी. योग्य आवेदक क्राइटेरिया पूरा करने के बाद क्रमशः फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेट की तारीख शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जायेगी, जिससे आवेदकों को पूरी जानकारी मिलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें