छठ पूजा के अवसर पर रहेगी सरकारी छुट्टी
कोलकाता: राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की है. छठ पूजा के अवसर पर छुट्टी नयी नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले भी छठ पूजा की छुट्टी का एलान कर चुकी हैं. पर अब तक केवल उन्हें ही छुट्टी मिलती थी, जो […]
कोलकाता: राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की है. छठ पूजा के अवसर पर छुट्टी नयी नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले भी छठ पूजा की छुट्टी का एलान कर चुकी हैं. पर अब तक केवल उन्हें ही छुट्टी मिलती थी, जो छठ पूजा किया करते हैं. इस बार सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों को छठ पूजा की छुट्टी मिलेगी.
मंगलवार को राज्य वित्त विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की. आगामी 26 अक्तूबर को छठ पूजा है. उस दिन राज्य सरकार के सभी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
राज्य सरकार की इस घोषणा से सरकारी कर्मचारियों को फिर से लगातार चार दिन छुट्टी मिलने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. 26 अक्तूबर गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. शनिवार एवं रविवार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होती है. इसके बीच केवल शुक्रवार ही एकमात्र काम का दिन है. उस दिन छुट्टी ले लेने पर लगातार चार दिन छुट्टी का मजा लिया जा सकता है.