यात्री सुरक्षा व संरक्षा मुद्दे पर बोले महाप्रबंधक, लापरवाही हुई तो नपेंगे रेलकर्मी

कोलकाता: यात्री सुरक्षा और संरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले रेलकर्मियों के प्रति पूर्व रेलवे ने कड़ा रूख अपनाया है. दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी की जा सकती है. यात्री सुरक्षा और संरक्षा में किसी भी मानवीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:30 AM
कोलकाता: यात्री सुरक्षा और संरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले रेलकर्मियों के प्रति पूर्व रेलवे ने कड़ा रूख अपनाया है. दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी की जा सकती है. यात्री सुरक्षा और संरक्षा में किसी भी मानवीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में महाप्रबंधक हरींद्र राव ने ये बाते कहीं.

महाप्रबंधक ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारी स्टेशनों, ट्रेनों और कैंटिनों का औचक निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान अधिकारी खाने के पैकटों पर अंकित तारीक अनिवार्य रूप से देंखे. पैकेटों पर दिनांक अंकित नहीं होने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाय.

उन्होंने सभी मंडल के प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार ओवरब्रिज को चौड़ा करें और जहां जरूरत हो वहां नया ओवरब्रिज बनायें. गौरतलब है कि महाप्रबंधक के निर्देश पर हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदाह मंडलों के सभी ओवरब्रिज की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तलब की गयी है. सोमवार तक सभी जोन की रिपोर्ट मुख्यालय में आ जायेगी.

महाप्रबंधक ने कहा कि वैसे तो रेलवे में स्वच्छता पर पहले से ही ध्यान दिया जा रहा है लेकिन स्वच्छता पखवाड़ा के बाद स्टेशनों पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सियालदह मंडल के एक ग्रुप सी स्टॉफ को नौकरी के दौरान लापरवाही बरते के आरोप में बरखास्त कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version