Advertisement
बिहार-झारखंड में भारी बारिश, बंगाल में बाढ़ की स्थिति
कोलकाता : बिहार व झारखंड में हुई भारी बारिश का असर बंगाल पर भी देखने को मिला है. दोनों राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से बंगाल की अजय, मयूराक्षी, द्वारका व कोपाई नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान के ऊपर है. इसकी वजह से राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर व वीरभूम जिले […]
कोलकाता : बिहार व झारखंड में हुई भारी बारिश का असर बंगाल पर भी देखने को मिला है. दोनों राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से बंगाल की अजय, मयूराक्षी, द्वारका व कोपाई नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान के ऊपर है.
इसकी वजह से राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर व वीरभूम जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर व वीरभूम के साथ-साथ दामोदर घाटी निगम द्वारा छोड़े गये पानी की वजह से हावड़ा, नदिया व पूर्व बर्दवान के जिलों में बाढ़ आ गयी है. पूर्व बर्दवान के गुसकरा व आउसग्राम की स्थिति सबसे चिंताजनक है. इस क्षेत्र में पूर्व बर्दवान से नदिया जिले के बीच की फेरी सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
इस संबंध में सिंचाई मंत्री ने कहा कि उनकेे विभाग के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है, इसके लिए राज्य सचिवालय में विशेष कंट्रोल रूम भी खोला गया है. वहीं, इस बाढ़ से होनेवाले नुकसान के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे राज्य में धान की खेती को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement