हावड़ा : उदयनारायणपुर में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराया
हावड़ा : झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण दामोदर घाटी निगम द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण उदयनारायणपुर में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि स्थिति अभी काबू में है, लेकिन नये सिरे से पानी छोड़े जाने पर स्थिति भयावह होने की संभावना है. चार माह पहले उदयनारायणपुर बाढ़ की […]
हावड़ा : झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण दामोदर घाटी निगम द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण उदयनारायणपुर में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि स्थिति अभी काबू में है, लेकिन नये सिरे से पानी छोड़े जाने पर स्थिति भयावह होने की संभावना है. चार माह पहले उदयनारायणपुर बाढ़ की मार झेल चुका है. सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में थे.
बाढ़ से लोग उबरे ही थे कि फिर से कई गांवों में पानी घुस गया. मंगलवार रात से दामोदर घाटी निगम अब तक 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ चुका है, जिसके कारण मयुराक्षी आैर अजय नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से उदयनारायणपुर के कई गांवों में पानी घुसने की खबर है. उदयनारायणपुर- आमता सड़क में पानी आने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
स्थानीय विधायक समीर पांजा ने कहा कि अभी तक हालात काबू में है. जिन गावों में पानी घुसा है, वहां राहत सामग्री भेजी जा रही है. दवाइयां भी दी जा रही है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर लाया जा रहा है. सबसे अधिक फसलों को नुकसान पहुंचा है. पिछले बाढ़ में भी फसलें बर्बाद हुई थी. कृषक नुकसान की भरपाई कर भी नहीं सके थे कि फिर से उनकी खेती बाढ़ के चलते नष्ट हो गयी.