कोलकाता : बंगाल में सबसे अधिक 40 फीसदी बाल विवाह

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 40 फीसदी बाल विवाह होते हैं. सर्वोच्च न्यायालय के एक सर्वेक्षण में ये बातें कही गयी हैं. अदालत ने 15-18 उम्र की पत्नियों से शारीरिक संपर्क को दुष्कर्म करार दिया था. अपने अादेश में सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्वी राज्यों के ग्रामीण इलाकों में बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 8:50 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 40 फीसदी बाल विवाह होते हैं. सर्वोच्च न्यायालय के एक सर्वेक्षण में ये बातें कही गयी हैं. अदालत ने 15-18 उम्र की पत्नियों से शारीरिक संपर्क को दुष्कर्म करार दिया था. अपने अादेश में सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्वी राज्यों के ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह 40.7 फीसदी से बढ़ कर 47 फीसदी हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल विवाह सबसे कम पंजाब व केरल में 7.6 फीसदी है.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार 18 वर्ष की कम उम्र में कन्याओं के विवाह के मामले में बिहार व झारखंड का क्रमश: 39 एवं 38 फीसदी के साथ दूसरा व तीसरा स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2005-06 में बाल विवाह 22.7 फीसदी था, जो 2015-16 में घट कर 13 फीसदी हो गया है. राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात में क्रमश: 35.4, 25 एवं 24.9 फीसदी बाल विवाह के मामले हैं.

Next Article

Exit mobile version