22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : नयी पार्टी बनाने की कोई योजना नहीं : मुकुल राय

सफाई. चुनाव आयोग से मिलेंगे मुकुल, करेंगे विस उपचुनाव पर चर्चा, अटकलों पर कहा मुकुल राय ने साफ कर दिया है कि वह कोई नयी पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं. वह सिर्फ उपचुनाव पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं. कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ने […]

सफाई. चुनाव आयोग से मिलेंगे मुकुल, करेंगे विस उपचुनाव पर चर्चा, अटकलों पर कहा
मुकुल राय ने साफ कर दिया है कि वह कोई नयी पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं. वह सिर्फ उपचुनाव पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं.
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ने के एक दिन बाद मुकुल राय ने गुरुवार को कहा कि नयी पार्टी बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है. मुकुल राय चुनाव आयोग का दौरा करनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि वह वहां नयी पार्टी बनाने के प्रस्ताव के बारे में चर्चा करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि आगामी विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा करने जा रहे हैं.
पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस द्वारा निलंबित किये गये मुकुल राय ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा : पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव नवंबर में होंगे और मैं चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा कि सुनिश्चित करें कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों. इस बारे में चुनाव आयोग को मैं सुझाव दूंगा. यह पूछने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे, तो राय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उनके एक निकट सहयोगी ने बताया कि दिवाली के बाद वह ऐसा कर सकते हैं.
भाजपा के बारे में पूछने पर मुकुल राय ने चैनल से कहा : मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन उन्होंने नयी पार्टी बनाने से इनकार किया. उन्होंने कहा : मैं फिर से कहना चाहता हूं कि नया राजनीतिक संगठन बनाने की मेरी कोई योजना नहीं है.
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा कि सारधा, नारद और अलकेमिस्ट घोटाले के सिलसिले में मुकुल राय की भूमिका की जांच होनी चाहिए. सारधा घोटाले के आरोपी घोष ने कहा कि उन्होंने सीबीआइ को आवेदन देकर मुकुल राय के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ किये जाने की मांग कर चुके हैं.
उन्होंने कहा : मैं राय को चुनौती देता हूं कि सारधा मुद्दे पर मेरे साथ साझा संवाददाता सम्मेलन करें. घोष के बयान के बारे में पूछने पर राय ने बताया : मैं फिर से कहना चाहता हूं कि मैं सीबीआइ और इडी के साथ पूरा सहयोग करूंगा. वे जब भी पूछताछ के लिए बुलायेंगे, मैं पेश हो जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें