17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : 100 करोड़ की धोखाधड़ी, चिटफंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार

वारसी ग्रुप के नाम से लोगों को लगाया चूना बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड पुलिस व सीबीआइ की वांटेड लिस्ट में था कोलकाता : 100 करोड़ से भी अधिक राशि की धोखाधड़ी के आरोप में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक चिटफंड कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अहमद ओवैसी वारसी ग्रुप नाम की चिटफंड […]

वारसी ग्रुप के नाम से लोगों को लगाया चूना
बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड पुलिस व सीबीआइ की वांटेड लिस्ट में था
कोलकाता : 100 करोड़ से भी अधिक राशि की धोखाधड़ी के आरोप में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक चिटफंड कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अहमद ओवैसी वारसी ग्रुप नाम की चिटफंड कंपनी चलाता था.
गुरुवार को बैरकपुर के पुलिस उपायुक्त (खुफिया विभाग) अजय ठाकुर ने बताया कि आरोपी को बैरकपुर पुलिस ने छह अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. उस पर वारसी कंपनी के माध्यम से निवेशकों का 100 करोड़ से भी अधिक राशि गबन करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2014 में कंपनी की नैहाटी एवं डनलप शाखा के एजेंटों ने मामला किया था.
तब से वह फरार था. वह मूल रूप से कोलकाता के गार्डेनरीच का रहनेवाला है. पुलिस उसे तीन वर्ष से तलाश रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसे कोलकाता एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया. वह अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ अजमेर शरीफ जाने के फिराक में था. उत्तर 24 परगना जिले में कंपनी के पांच कार्यालय थे.
इन कार्यालयों से कंपनी ने करोड़ों रुपये उगाहे थे. जब निवेशकों को रुपया देने का वक्त आया तो वह फरार हो गया. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और बैरकपुर पुलिस की खुफिया विभाग उससे पूछताछ कर रही है. वारसी कंपनी का बंगाल के साथ त्रिपुरा, झारखंड में भी कार्यालय था और वहां से भी उसने करोड़ों रुपये उगाहे थे. उसे त्रिपुरा व झारखंड पुलिस के साथ सीबीआइ भी तलाश रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें