Advertisement
बंगाल : 30 को दार्जिलिंग आयेंगे गुरुंग, विनय तमांग पहुंचे सिलीगुड़ी, जायेंगे कोलकाता
चौक बाजार में जनसभा को करेंगे संबोधित पुलिस भी गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी विनय तमांग पहुंचे सिलीगुड़ी, जायेंगे कोलकाता 16 की बैठक से पहले मुख्यमंत्री व राज्यपाल से करेंगे मुलाकात दार्जिलिंग : गोरखालैंड आंदोलन के दौरान विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भूमिगत गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने 30 अक्तूबर को दार्जिलिंग […]
चौक बाजार में जनसभा को करेंगे संबोधित
पुलिस भी गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी
विनय तमांग पहुंचे सिलीगुड़ी, जायेंगे कोलकाता
16 की बैठक से पहले मुख्यमंत्री व राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
दार्जिलिंग : गोरखालैंड आंदोलन के दौरान विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भूमिगत गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने 30 अक्तूबर को दार्जिलिंग आने की घोषणा की है.
उसदिन वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. विमल गुरुंग के सामने आने की बात आग की तरह पूरे पहाड़ पर फैल गयी है. दार्जिलिंग में जनसभा से पहले ही विमल गुरुंग को गिरफ्तार करने की तैयारी प्रशासन ने भी शुरू कर दी है. श्री गुरुंग ने गुरुवार को गुप्त ठिकाने से ऑडियो जारी कर पहाड़ आने की बात कही है.
इधर, पहाड़ मसले को लेकर राज्य सचिवालय नवान्न में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिएविनय तमांग भी सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं. शुक्रवार सुबह वे कोलकाता के लिए रवाना होंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि गोरखालैंड आंदोलन के दौरान जिला प्रशासन ने श्री गुरुंग के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न गैर जमानती धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किये हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है.
दूसरी ओर,जीटीए की कुर्सी हासिल कर कभी उनके सहयोगी रहे विनय तमांग राज्य सरकार के समर्थन से एक नयी शक्ति के रूप में पहाड़ पर उभरे हैं. अपनी शाख बचाने के लिये ही विमल गुरुंग ने सामने आने का निर्णय लिया है. श्री गुरुंग ने ऑडियो टेप में कहा है कि 30 अक्तूबर को दार्जिलिंग में एक जनसभा करेंगे. इस जनसभा में बड़ी संख्या के शामिल होने की अपील उन्होंने पहाड़वासियों से की है.
दूसरी तरफ कोलकाता जाने के लिए विनय भी सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. यहां बता दें कि अलग राज्य गोरखालैंड मसले पर सिलीगुड़ी स्थित उत्तरकन्या में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अक्तूबर को नवान्न में एक बैठक बुलायी है.
गुरुवार की शाम विनय तमांग सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे. शुक्रवार की सुबह वे बागडोगरा हवाइ अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होगें. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे राज्य की मुख्यमंत्री के साथ उनकी एक बैठक होने वाली है. 15 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल के साथ उनकी दूसरी बैठक है.
इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व निर्धारित 16 अक्तूबर को नवान्न में होने वाली बैठक में शामिल होगें. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के 15 दिन के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता कराने के आश्वासन पर विमल गुरुंग ने आंदोलन वापस तो लिया है लेकिन त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर केंद्र व राज्य के बीच कोई चहल कदमी नहीं दिख रही है. त्रिपक्षीय वार्ता में गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग के शामिल होने पर काले बादल छाये हुए हैं. इस संबंध में विनय तमांग ने कहा कि देशद्रोह सहित विभिन्न गैर जमानती धाराओं के आरोपी को त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल करना उचित है या नहीं, यह बात केंद्र को अच्छी तरह पता है. श्री तमांग ने आगे बताया कि साढ़े तीन महीने आंदोलन की वजह से पहाड़ पर किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं किया जा सका है. पहाड़ पर पर्यटन व्यवसाय भी ठप हो गया है.
इसीलिए राज्य सरकार के सहयोग से संभवत: दिसंबर महीने में विंटर फेस्टिवल का आयोजन कराने की योजना बनायी गयी है. इसके अतिरिक्त वर्ष 2007 से लेकर अबतक गोजमुमो आंदोलन व पहाड़ की स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए समतल व पहाड़ सहित कुल छह जगहों पर जनसभा आयोजित करायी जायेगी. पहाड़ के दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व मिरिक के अलावा डुआर्स व एक जनसभा सिलीगुड़ी में की जायेगी.
दार्जिलिंग आयेगी केंद्रीय ‘इनक्वायरी टीम’ : विनय तमांग
कालिम्पोंग : दार्जिलिंग पहाड़ की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक ‘इनक्वायरी टीम’ दार्जिलिंग आयेगी. जीटीए बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग का दावा है कि उनके द्वारा केंद्र को किये गये तीन बार पत्राचार के बाद यह कदम उठाया गया है. दूसरी तरफ, विमल गुरुंग खेमे ने केंद्रीय टीम आने का श्रेय लिया है.
कालिम्पोंग के डेलो में पत्रकार सम्मेलन बुलाकर श्री तमांग ने कहा कि इसका श्रेय दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया लेना चाहेंगे, पर उनका कोई योगदान नहीं है. मेरे पत्राचार पर केंद्रीय टीम आ रही है. श्री तमांग ने बताया कि जीटीए चेयरमैन की हैसियत से उन्होंने 10 अक्तूबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था. जरूरत पड़ी तो वह 14 तारीख को दिल्ली भी जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement