दार्जिलिंग के हालात के लिए केंद्र व राज्य की नीति जिम्मेदार : विमान
कोलकाता. दार्जिलिंग में विमल गुरुंग समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में पुलिस एक उप-निरीक्षक की मौत हो गयी. उपरोक्त घटना को लेकर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की एक बार फिर आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दार्जिलिंग के विपरीत हालात के लिए […]
कोलकाता. दार्जिलिंग में विमल गुरुंग समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में पुलिस एक उप-निरीक्षक की मौत हो गयी. उपरोक्त घटना को लेकर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की एक बार फिर आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दार्जिलिंग के विपरीत हालात के लिए केंद्र व राज्य सरकार की नीति जिम्मेदार है.
दार्जिलिंग में शांति माहौल कायम रखने के लिए उनकी भूमिका उदासीन है. अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होने के बाद पुलिस और विमल गुरुंग समर्थकों के बीच हुई झड़प की घटना ने दार्जिलिंग के मौजूदा स्थिति को बता दिया है.
बसु ने कहा कि वाममोरचा शुरू से मांग करता आया है कि त्रिपक्षीय बैठक के जरिये केंद्र व राज्य सरकार दार्जिलिंग में ऊपजे समस्या का समाधान ढूंढ़े लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. दार्जिलिंग के लोगों से बातचीत कर समाधान निकाले जाने की जरूरत है.