संपत्ति हथियाने को लेकर बेटों ने मां को पीटा

कोलकाता: संपत्ति हथियाने को लेकर दो बेटों द्वारा अपनी बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना उत्तर 24 परगना के बारूईपूर थाना स्थित हरिहरनपुर ग्राम पंचायत के बिड़ाल गावं की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित कल्पना देवी का बड़ा बेटा शिवनाथ दास एक गैर-सरकारी अस्पताल में काम करता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 8:32 AM
कोलकाता: संपत्ति हथियाने को लेकर दो बेटों द्वारा अपनी बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना उत्तर 24 परगना के बारूईपूर थाना स्थित हरिहरनपुर ग्राम पंचायत के बिड़ाल गावं की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित कल्पना देवी का बड़ा बेटा शिवनाथ दास एक गैर-सरकारी अस्पताल में काम करता है और छोटा बेटा सोमनाथ दास एक पुलिस अधिकारी है.

कल्पना देवी ने आरोप लगाया है कि उनके दोनों बेटों ने संपत्ति पर मालिकाना हक पाने के लिए उन्हें आठ महीनों से परेशान कर रखा है. कल्पना देवी ने कहा कि बीती रात उसके छोटे बेटे ने उससे एक कठ्ठा जमीन अपने नाम करने को कहा और जब कल्पना देवी ने ऐसा करने से इंकार किया तो उसने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया.

इसी दौरान उनका बड़ा बेटा शिवनाथ वहां पहुंच गया और अपने भाई के साथ मिलकर शिवनाथ ने भी अपनी बूढ़ी मां को मारना शुरू कर दिया. कल्पना देवी ने बताया कि किसी तरह वह वहां से अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहीं और वहां से बारूइपुर थाना पहुंचकर उन्होंने दोनों बेटों के नाम शिकायत दर्ज करायी. बारूइपूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों आरोपी घटना के बाद फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version