फेसबुक-ह्वाट्सएेप ने छीन ली जिंदगी

कोलकाता: मोबाइल में दिनभर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व व्हाट्सएेप में व्यस्त रहनेवाली बेटी मां की डांट फटकार बरदाश्त नहीं कर सकी. तीन दिन तक गुमसुम रहने के बाद चौथे दिन उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. मृत छात्रा का नाम ज्योति साव (17) है. वह तिलजला इलाके के चौभागा रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 8:33 AM
कोलकाता: मोबाइल में दिनभर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व व्हाट्सएेप में व्यस्त रहनेवाली बेटी मां की डांट फटकार बरदाश्त नहीं कर सकी. तीन दिन तक गुमसुम रहने के बाद चौथे दिन उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. मृत छात्रा का नाम ज्योति साव (17) है. वह तिलजला इलाके के चौभागा रोड की रहनेवाली थी.
इधर घटना की खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुवार रात को खबर पाकर पुलिस ज्योति के घर पहुंची थी. वहां कमरे में फंदे से लटका किशोरी को पाया गया. वह कक्षा नौ की छात्रा थी. शुरुआती जांच में पता चला कि ज्योति को सोशल मीडिया की लत लग चुकी थी. वह दिनभर घर में फेसबुक-ह्वाट्सएेप व अन्य ऑनलाइन साइटों में व्यस्त रहती थी. हाल ही में उसे इसके लिए उसकी मां ने काफी डांटा भी था. उससे मोबाइल भी ले लिया गया था.

इसके कारण गत तीन दिनों से वह काफी उदास रह रही थी. गुरुवार रात को उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक अंदर से बंद देख कर घरवाले उसे आवाज दिये. अंदर से जवाब नहीं मिलने पर तिलजला थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. दरवाजा तोड़ कर पुलिस कमरे में घुसी तो दुपट्टे से फंदे पर लटके हालत में ज्योति को पाया गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोग शोकाकुल हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version