छठ पूजा पर अब मिलेगी दो दिनों की छुट्टी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने छठ पूजा के लिए पहले 26 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने अस्वीकार कर दिया और उन्होंने छठ पूजा के लिए दो दिनों की छुट्टी देने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष पेश किया. राज्यपाल के इस […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने छठ पूजा के लिए पहले 26 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने अस्वीकार कर दिया और उन्होंने छठ पूजा के लिए दो दिनों की छुट्टी देने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष पेश किया. राज्यपाल के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया.
राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी की गयी नयी विज्ञप्ति के अनुसार, अब 26 अक्तूबर को मूल रूप से बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के रहनेवाले उन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी, जिनके घर पर छठ पूजा का आयोजन होता है और 27 अक्तूबर को सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी.