22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग : पहाड़ पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को केंद्र ने वापस बुलाया, राज्य ने जतायी नाराजगी

कोलकाता : केंद्र सरकार ने दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को वापस बुलाने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहाड़ पर तैनात सीआरपीएफ की सात और एसएसबी की तीन कंपनियों को वापस बुला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक, अर्द्धसैनिक बलों की दस कंपनियां सोमवार यानी 16 अक्तूबर […]

कोलकाता : केंद्र सरकार ने दार्जीलिंग की पहाड़ियों पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को वापस बुलाने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहाड़ पर तैनात सीआरपीएफ की सात और एसएसबी की तीन कंपनियों को वापस बुला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक, अर्द्धसैनिक बलों की दस कंपनियां सोमवार यानी 16 अक्तूबर से पहाड़ से हटा ली जायेंगीं.

ये भी पढ़ें… दार्जीलिंग को कश्मीर नहीं बनने देंगे, कोलकाता में बोले विनय तमांग

गौरतलब है कि जून महीने में पहाड़ पर अशांति फैलने के बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने अर्द्धसैनिक बलों की 15 कंपनी भेजी थी. इसमें सीआरपीएफ की दस एवं एसएसबी की पांच कंपनियां शामिल हैं. अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां सोमवार से वापस बुला ली जायेंगी. बाकी बची सीआरपीएफ की पांच कंपनियों को भी 20 अक्तूबर को पहाड़ से हटा लिया जायेगा. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है.

ये भी पढ़ें… दार्जीलिंग : ताजा हिंसा में मारे गये एएसआइ के पिता को नौकरी देगी पश्चिम बंगाल सरकार

उधर, केंद्र के इस फैसले पर राज्य सरकार ने गहरी नाराजगी जतायी है. सूत्रों के अनुसार खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले से बेहद असंतुष्ट व नाराज हैं. सूत्रों के अनुसार राज्य गृह मंत्रालय ने केंद्र के इस फैसले पर आधिकारिक रूप से विरोध जताया है. सूत्रों का यह भी कहना है कि स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस फैसले के खिलाफ राज्य की नाराजगी से अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें