11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में दंगा कराना चाहती है भाजपा: ममता

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भाजपा पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में दंगा फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा: बंगाल में कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को हिंसा फैलाने […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भाजपा पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने साफ-साफ आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में दंगा फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा: बंगाल में कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को हिंसा फैलाने नहीं दिया जायेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और भाजपा पहाड़ मुद्दे को लेकर बंगाल को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं.
कालीपूजा का उदघाटन: विधायक स्मिता बख्शी की पूजा के नाम से मशहूर गिरीश पार्क के फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब की काली पूजा का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा : बंगाल की अलग परंपरा है. लिहाजा यहां किसी को हिंसा फैलाने नहीं दिया जायेगा. विभाजन की राजनीति सही नहीं है. जो लोग अंदर से कमजोर होते हैं वही लोग इस तरह की हरकत करते हैं . इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को वह पसंद नहीं करतीं. सत्ता के दंभ में कोई विभाजन की राजनीति करे यह सही नहीं है. सब लोग प्रेम और भाईचारे से रहें यही पर्व और त्योहारों पर सभी धर्मों का संदेश होता है. लेकिन कुछ लोग राजनीति के बहाने दरार पैदा कर रहे हैं.
उत्तेजित न हों: मुख्यमंत्री ने कहा: अगर कोई यह कहे कि काली पूजा पंडाल के पास गौमांस फेंक दिया है या कहीं सूअर का मांस फेंक दिया है तो इससे उत्तेजित होने की बजाय आप शांति से उस मांस को दूर फेंक दें, क्योंकि यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है. बीते दिनों इस तरह की कुछ वारदात में पकड़े गये लोगों से जब पूछताछ हुई तो पता चला कि वह लोग भाजपा से जुड़े हैं.
यह मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है. खैर जो भी हो सबको सतर्क रहना होगा . क्योंकि यहां पर रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद हमें सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हैं. यह लोग हमारे गुरु हैं. धर्म को बेचने वाले हमारे आदर्श नहीं हो सकते. विभाजन की राजनीति कर एक दूसरे की जान लेना सही नहीं है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें