सारे प्रयास बेकार, अब ड्रोन पर एतबार

कोलकाता: महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने कोलकाता नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए निगम अब ड्रोन की मदद लेगा, जिसकी खरीदारी की योजना बनायी जा रही है. इस मुद्दे पर मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष के नेतृत्व में कई बार निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:35 AM

कोलकाता: महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने कोलकाता नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए निगम अब ड्रोन की मदद लेगा, जिसकी खरीदारी की योजना बनायी जा रही है. इस मुद्दे पर मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष के नेतृत्व में कई बार निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. योजना का खाका तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. फंड की जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार से मदद ली जायेगी.

ड्रोन से क्या होगा फायदा

निगम के वेक्टर बोर्न अधिकारियों के अनुसार महानगर विभिन्न वार्ड में कई ऐसी इमारतें हैं, जिनकी छत पर बारिश का पानी जमा हो जाता है. मकान मालिक इन इमारतों में निगमकर्मियों को प्रवेश नहीं करने देते हैं. जिस कारण वे यहां डेंगू का लार्वा नष्ट नहीं कर पाते हैं. डेंगू के लार्वा वाली जगहों एवं इमारतों की पहचान के लिए निगम ड्रोन की मदद लेगा. पहले सेटेलाइट की मदद से ऐसी जगहों को चिह्नित किया जाता था. अब ड्रोन की मदद ली जायेगी, ताकि यह काम और सरल हो जाये.

लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

  • कोलकाता में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. निगम के अनुसार, मंगलवार तक महानगर में डेंगू के 560 मामले सामने आये हैं.
  • स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ विश्व रंजन सत्पथि के अनुसार बंगाल में मंगलवार तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 14021 पहुंच गयी. गत 24 घंटे में राज्य में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में डेंगू से 30 लोगों की मौत हुई है.
  • डेंगू की रोकथाम के लिए अब तकनीक की मदद ली जायेगी. इसलिए हमने ड्रोन खरीदने की योजना बनायी है. इस योजना को तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. जरूरत पड़ने पर सरकार से आर्थिक मदद भी ली जायेगी.

अतिन घोष, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) , कोलकाता नगर निगम

Next Article

Exit mobile version