12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के साथ है सांठगांठ, पहाड़ पर शांति भंग करने की हो रही साजिश,विमल के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : डीजी

सिलीगुड़ी. गोजुमो प्रमुख विमल गुरूंग के खिलाफ राज्य सरकार काफी कड़ी कार्यवाई करेगी. उनको किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. कोलकाता लौटने के क्रम कें राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजी) सुरजीत कर पुरकायस्थ ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेकर वह कोलकाता लौट गये. […]

सिलीगुड़ी. गोजुमो प्रमुख विमल गुरूंग के खिलाफ राज्य सरकार काफी कड़ी कार्यवाई करेगी. उनको किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. कोलकाता लौटने के क्रम कें राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजी) सुरजीत कर पुरकायस्थ ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेकर वह कोलकाता लौट गये.

इससे पहले वह पुलिस व गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग के सुरक्षा गार्डो के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी को देखने सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में देखने गए. उसके बाद वह बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता रवाना हो गये. यहां बता दे कि हाल ही में दार्जिलिंग के तकवर वैली इलाके में विमल गुरूंग के सुरक्षा गार्ड जीएलपी व पुलिस के बीच हुयी मुठभेड़ में दार्जिलिंग सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमिताभ मल्लिक शहीद हो गये. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है. उसे सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार की सुबह कालिम्पोंग से लौटकर पुलिस डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ अस्पताल पहुंचे. वहां से सीधे उनका काफिला बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा. वहां पत्रकारों से बात करते हुए श्री पुरकायस्थ ने बताया कि पहाड़ की स्थिति सामान्य है. आम लोग शांति के पक्ष में हैं. पुलिस अधिकारी के शहीद होने के मामले में जांच चल रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं शहीद परिवार के संपर्क में हैं. शहीद के परिवार की पूरी सहायता की जा रही है. विमल गुरूंग व उनके साथी नॉर्थ ईस्ट के आतंकी संगठन से मिलकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस पहाड़ की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है. पहाड़ पर अधिक पुलिस बल तैनात करने के संबंध में उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें