कहानी रचकर कर्मचारी ने गायब कर दिये 20 लाख
कोलकाता. लूट की कहानी रचकर एक कर्मचारी ने अपने मालिक के कैश 20 लाख रुपये गायब कर दिये. घटना बड़ाबाजार इलाके के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यापारी का नाम नवल किशोर कपूर (53) है. उन्होंने पोस्ता थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर कर्मचारी गौरव दास (30) […]
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ित व्यापारी नवल किशोर कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने एक मित्र को सौंपने के लिए 20 लाख रुपये कर्मचारी गौरव को दिये थे. राम मंदिर के पास यह रुपये उसके मित्र को सौंपने थे, लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद गौरव लौटकर उसके पास आया और कहा कि जब वह रुपये लेकर राम मंदिर के पास खड़ा था तभी कुछ बदमाश उसके पास अाये और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये.
यह जानकारी मिलते ही मालिक नवल किशोर कपूर ने पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को कर्मचारी गौरव की बातों पर शक हो रहा था. लिहाजा उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की. काफी पूछताछ के बाद वह टूट गया और रुपये अपने एक मित्र अतनु घोष के पास मौजूद होने की बात बतायी.
उसने बताया कि वह अपने मित्र अतनु के साथ मिलकर रुपये हटा दिये और अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की कहानी रच डाली. इस जानकारी के बाद पुलिस ने पूर्व बर्दवान के जमालपुर स्थित अतनु के घर में छापामारी कर पूरे रुपये बरामद कर लिये. इसके बाद अतनु को भी इस साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 25 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.