नारद मामला: इडी दफ्तर में हाजिर हुए मदन मित्रा

कोलकाता: नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम से मिलने राज्य के पूर्व परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा बुधवार को इडी दफ्तर पहुंचे. इडी सूत्रों के मुताबिक इसके पहले अपना बयान दर्ज कराने जब वह आये थे, तभी उन्हें इस मामले से संबंधित कुछ कागजात सौंपने को कहा गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:34 AM
कोलकाता: नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम से मिलने राज्य के पूर्व परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा बुधवार को इडी दफ्तर पहुंचे.
इडी सूत्रों के मुताबिक इसके पहले अपना बयान दर्ज कराने जब वह आये थे, तभी उन्हें इस मामले से संबंधित कुछ कागजात सौंपने को कहा गया था. वहीं, कागजात की कॉपी लेकर वह इडी दफ्तर में पहुंचे थे. वहां तकरीबन दो घंटे तक उन्होंने इडी अधिकारियों से मिलकर बात की और कई अहम जानकारियों के बारे में इडी अधिकारियों को अवगत कराया.

इसके बाद दोपहर को वह सॉल्टलेक स्थित इडी दफ्तर से बाहर निकल आये. यहां उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार जांच के सिलसिले में वह इडी दफ्तर आये थे. इस दौरान बार-बार उन्होंने अधिकारियों को जांच में मदद करने का आश्वासन दिया था. इसी कड़ी में वह इडी दफ्तर आये हैं. जरूरत पड़ी, तो भविष्य में भी वह इडी दफ्तर में जांच में मदद के लिए आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version