पूर्व रेलवे : ट्रेनों के यात्रा समय में कमी, जानें टाइम टेबल

कोलकाता : पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सात मेल/एक्सप्रेस, 58पैसेंजर व 12 इएमयू लोकल ट्रेनों के यात्रा समय को कम किया जायेगा. गैर उपनगरीय ट्रेन परिसेवा की बात करें तो कुछ ट्रेनों के रवाना होने के समय में परिवर्तन किया गया है. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सियालदह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 4:25 AM

कोलकाता : पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सात मेल/एक्सप्रेस, 58पैसेंजर व 12 इएमयू लोकल ट्रेनों के यात्रा समय को कम किया जायेगा. गैर उपनगरीय ट्रेन परिसेवा की बात करें तो कुछ ट्रेनों के रवाना होने के समय में परिवर्तन किया गया है. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सियालदह से रात 11.05 बजे के स्थान पर रात 10.55 बजे रवाना होगी. 13009 दून एक्सप्रेस हावड़ा से रात 8.25 बजे के बदले रात 8.30 बजे रवाना होगी.

13118 लालगोला-कोलकाता एक्सप्रेस लालगोला से सुबह 6.30 बजे के बदले सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और 13114 लालगोला-कोलकाता एक्सप्रेस लालगोला से शाम 4.10 बजे के बदले शाम 4.20 बजे रवानो होगी. पैसेंजर ट्रेन की बात करें तो 63105 सियालदह-बरहमपुर मेमू पैसेंजर अब लालगोला तक जायेगी. सात एक्सप्रेस ट्रेन व 58 पैसेंजर ट्रेनों के यात्रा समय में कटौती होगी. जसीडीह-दुमका-जसीडीह पैसेंजर के छह ट्रेनों का नंबर बदलेगा. कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदलेगा.

13163/13164 सियालदह सहरसा हाटेबाजारे एक्सप्रेस वाया पूर्णिया सप्ताह में दो दिन चलेगी जो पांच व छह दिसंबर से क्रमश: सियालदह व सहरसा से प्रभावी होगा. 12353/12354 हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस वाया परेली जंक्शन-बरेली सिटी चलेगी जो हावड़ा व लालकुआं से क्रमश: 15 व 16 दिसंबर से प्रभावी होगा. 12273/12274 हावड़ा-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस वाया जसीडीह-पटना जंक्शन से चलेगी जो हावड़ा व नयी दिल्ली से क्रमश: अगले वर्ष नौ फरवरी व 10 फरवरी से प्रभावी होगा. उपनगरीय ट्रेन सेवा की बात करें तो बारासात व हासनाबाद के बीच दो ट्रेन, सोनारपुर और डायमंड हार्बर के बीच में एक ट्रेन तथा डायमंड हार्बर और बारुइपुर के बीच एक ट्रेन, नये तौर पर शुरू होगी. आठ इएमयू लोकल जो वर्तमान में स्पेशल ट्रेन के तौर पर चल रही है वह नियमित होगी. छह इएमयू लोकल के यात्रा पथ को बढ़ाया जायेगा. दो इएमयू लोकल के यात्रा पथ को कम किया जायेगा. तीन इएमयू लोकल के ट्रेन नंबर को बदला जायेगा. 12 इएमयू लोकल के यात्रा समय को कम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version