सुंदरवन में गया था मछली पकड़ने, बाघ के डर से जंगल में पेड़ पर रहा 11 दिन

कोलकाता : 11 दिनों से लापता एक व्यक्ति दीपावली के दिन सकुशल घर लौट आया़ उसका नाम अमल मंडल है. उसे जिंदा देख उसकी पत्नी अनिला मंडल और उसके परिजन की खुशी का ठिकाना ना रहा. यह घटना हाबरा के हिंगलगंज इलाके की है. अमल ने बताया कि वह मछली पकड़ने के दौरान भटक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 8:48 AM

कोलकाता : 11 दिनों से लापता एक व्यक्ति दीपावली के दिन सकुशल घर लौट आया़ उसका नाम अमल मंडल है. उसे जिंदा देख उसकी पत्नी अनिला मंडल और उसके परिजन की खुशी का ठिकाना ना रहा. यह घटना हाबरा के हिंगलगंज इलाके की है. अमल ने बताया कि वह मछली पकड़ने के दौरान भटक कर जंगल के भीतर चला गया था.

उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था़ खुद को बाघ समेत अन्य जंगली जानवरों से बचाने के लिये वह नदी किनारे स्थित एक बड़े पेड़ पर चढ़ गया़ भूख लगती थी तो पेड़ का फल खा लेता था और प्यास लगने पर किसी तरह पेड़ से उतर नदी का पानी पीकर फिर पेड़ पर चढ़ जाता था. बुधवार रात में जंगल के पास से वन अधिकारियों की नाव गुजरते देख चिल्लाने लगा. चीख सुनकर वनअधिकारियों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने अमल को जंगल से बाहर निकाला.

फिर से हिंगलगंज थाना के हवाले कर दिया़ बता दें कि अाठ अक्तूबर को अमल समेत पांच लोग सुंदरवन में मछली पकड़ने गये थे़ दूसरे दिन खोका हल्दर, साहेग हल्दर, चाैधरी हल्दर और रज्जाक गाजी घर लौट आये. लेकिन अमल नहीं लौटा. घरवालों ने हिंगलगंज थाना में अमल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version