पोस्ता के अपहृत फल व्यापारी यूपी से रिहा
कोलकाता: उत्तर प्रदेश के नगीना में अपहृत पोस्ता इलाके के फल व्यापारी मोहम्मद शब्बीर (42) को अपहर्ताओं के पास से रिहा करा लिया गया है. पीड़ित के भाई शेख हसन रेजा की शिकायत पर जोड़ासांको थाने से चार सदस्यों की एक टीम उत्तर प्रदेश गयी और वहां के नगीना जिले में एक गुप्त ठिकाने से […]
कोलकाता: उत्तर प्रदेश के नगीना में अपहृत पोस्ता इलाके के फल व्यापारी मोहम्मद शब्बीर (42) को अपहर्ताओं के पास से रिहा करा लिया गया है. पीड़ित के भाई शेख हसन रेजा की शिकायत पर जोड़ासांको थाने से चार सदस्यों की एक टीम उत्तर प्रदेश गयी और वहां के नगीना जिले में एक गुप्त ठिकाने से अपहृत व्यापारी को रिहा करा लिया गया.
पुलिस के मुताबिक इसकी शिकायत पुलिस में होने की जानकारी नासिर नामक अपहर्ता को पहले से मिल गयी थी. जिसके कारण उस ठिकाने से वह भागने में कामयाब हो गया. घटना के बाद पुलिस की टीम व्यापारी को बुधवार को महानगर लेकर पहुंचेगी. ज्ञात हो कि पोस्ता इलाके के फल मंडी में फल व्यापारी मोहम्मद शब्बीर का दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के नगीना में अपहरण कर लिया गया था.
नासिर नामक एक अपहर्ताओं ने शब्बीर के भाई शेख हसन रेजा को फोन कर उसे उसके भाई के अपहरण किये जाने की जानकारी दी. जिसके बाद इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी गयी थी. बताया जा रहा है कि 15 वर्ष पहले चार लाख रुपये के फल के रुपये नहीं देने के कारण नासिर ने उसका अपहरण किया था. रकम दिन गुजरने के साथ बढ़ कर चार लाख से बढ़ कर 10 लाख हो गयी.