बंगाल में मना भाई-फोटा पर्व

कोलकाता : बंगाल के लोगों ने शनिवार को भाई फोटा मनाया. इस दिन बहनें अपने भाई को दही और चंदन का फोटा (टीका) लगा कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना ईश्वर से करती हैं. इस मौके पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाने के पहले बोलती हैं : यमेर द्वारे पूतलाम कांटा, भायेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 10:14 AM
कोलकाता : बंगाल के लोगों ने शनिवार को भाई फोटा मनाया. इस दिन बहनें अपने भाई को दही और चंदन का फोटा (टीका) लगा कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना ईश्वर से करती हैं. इस मौके पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाने के पहले बोलती हैं : यमेर द्वारे पूतलाम कांटा, भायेर माथाय दिलाम फोटा (यमराज के दरवाजे पर मैंने कांटा बोया-भाई के माथे तिलक लगाया). सभी घरों में नजारा एक सा रहा.
मंत्री सुब्रत मुखर्जी सुबह-सुबह अपनी बहन के घर पहुंचे और वहां पर फोटा लगवाया, तो अभिनेता प्रसेनजीत की बहन भाई के घर फोटा देने पहुंचीं. मंत्री फिरहाद हकीम भी भाई फोटा के रंग में रंगे नजर आये और घी रंग का धोती कुर्ता पहने सिर पर रुमाल रख कर उन्होंने भाई फोटा लिया.
भाई फोटा की धूम भाजपा के प्रदेश दफ्तर में भी दिखी, जहां महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पार्टी कार्यकर्ताओं को भाई फोटा लगाती नजर आयीं तो सोनागाछी में दुर्बार महिला समिति की तरफ से यौनकर्मियों ने भी भाई फोटा का पर्व मनाया. दुर्बार की मेंटर भारती दे ने बताया कि यहां पर काम करनेवाली महिलाएं पूरे साल बहुत कष्ट में रहती हैं. उनके साथ उनके परिवार का कोई संपर्क नहीं रहता है. लिहाजा पिछले 10 सालों से उनकी संस्था की तरफ से भाई फोटा का आयोजन किया जाता है.
मेडिकल बैंक की तरफ से भी इस बार शोभा बाजार मेट्रो स्टेशन के पास भाई फोटा मनाया गया. संस्था के कर्णधार डी आशीष ने बताया कि फुटपाथ पर रहनेवाले बच्चों को देश के मनीषियों से रूबरू कराने के लिए उन लोगों ने इलाके के सभी फुटपाथी बच्चों को एकत्रित किया और उनसे महापुरुषों की तस्वीर पर माला चढ़ा कर दही और चंदन का तिलक लगाकर उनके बारे में बच्चों को बताया गया.

Next Article

Exit mobile version