आइआइटी के छात्र ने चार मंजिली इमारत से लगायी छलांग

कोलकाता : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत पुरी गेट इलाके के निकट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) परिसर में एक छात्र ने चार मंजिली इमारत से छलांग लगा दी. उसे गंभीर अवस्था में पहले परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे वहां से मिदनापुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 10:18 AM
कोलकाता : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत पुरी गेट इलाके के निकट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) परिसर में एक छात्र ने चार मंजिली इमारत से छलांग लगा दी. उसे गंभीर अवस्था में पहले परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे वहां से मिदनापुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है. आइआइटी सूत्रों के अनुसार घायल छात्र का नाम निखिल भाटिया है. वह माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष का छात्र है. प्रथम दृष्टया यह मामला रैंगिग से जुड़े होने का बताया गया है लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.