7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : 150 जुआरी-शराबी गिरफ्तार, एक लाख बोर्ड मनी जब्त

दिवाली पर छापामारी अभियान डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार जलपाईगुड़ी : कालीपूजा और दिवाली के मौके पर पुलिस के विशेष अभियान में करीब एक लाख रुपए की बोर्ड मनी जब्त की गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दिनों में कुल 150 जुआरियों व शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दिवाली […]

दिवाली पर छापामारी अभियान
डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : कालीपूजा और दिवाली के मौके पर पुलिस के विशेष अभियान में करीब एक लाख रुपए की बोर्ड मनी जब्त की गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दिनों में कुल 150 जुआरियों व शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दिवाली की रात डकैती की योजना बनाने के लिए जमा हुए चार लोगों को राजगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किये गये हैं. उक्त जानकारी जिले के एसपी अमिताभ माइती ने दी है.
जिला पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में कोतवाली थाना क्षेत्र से शराब और जुए के अड्डों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जुए के बोर्ड से 12 हजार रुपए जब्त किये गये. राजगंज थाना क्षेत्र से जुए के अड्डों से 30 लोग गिरफ्तार किये गये. चार हजार रुपए जब्त किये गये. वहीं, मयनागुड़ी थाना क्षेत्र से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 35 हजार रुपए जब्त किये गये. वहीं, शराब के अड्डों से 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई. गत दो दिनों में जुए और शराब के अड्डों से धुपगुड़ी थाना पुलिस ने 76 लोगों को गिरफ्तार किये. इस दौरान 45,100 रुपए जब्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि हर साल काली पूज और दिवाली के उपलक्ष्य में जलपाईगुड़ी के सदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जुआरियों के अड्डे जमने लगते हैं. स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि हर रोज जलपाईगुड़ी शहर के दिनबाजार, स्टेशन रोड, शांतिपाड़ा सहित कई इलाकों से जुए के गुप्त अड्डे लगते हैं. कई होटलों में भी ये अड्डे लगते हैं. केवल जलपाईगुड़ी शहर में 10-15 इलाकों में जुए के अड्डे जमते हैं. इनके अलावा शहर के आसपास भी करीब 20 जुए के अड्डे जमते हैं. इन अड्डों में लाखों रुपए के वारे न्यारे होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें