मुकुल को शामिल करने का औपचारिक निर्देश नहीं : दिलीप

कोलकाता : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुकुल राय को भाजपा में शामिल करने के विषय पर कहा कि जब तक आलाकमान से कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिलता, तब तक कहना मुश्किल है कि वह पार्टी में कब शामिल होंगे़ मुकुल राय पार्टी के केंद्रीय नेताआें के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 10:27 AM
कोलकाता : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुकुल राय को भाजपा में शामिल करने के विषय पर कहा कि जब तक आलाकमान से कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिलता, तब तक कहना मुश्किल है कि वह पार्टी में कब शामिल होंगे़ मुकुल राय पार्टी के केंद्रीय नेताआें के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक कोई बात फाइनल नहीं हो पायी है़
भाजपा की ओर से मुकुल राय को सुरक्षा मुहैया कराने के विषय पर उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा की राजनीति हो रही है़ हाल ही में वह तृणमूल कांग्रेस से बाहर निकले है़ं उनके साथ भी कोई हिंसात्मक घटना न हो, इसके लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान किया गया़ यह बात उन्होंने बैरकपुर के जाफरपुर में एक होमियोपैथिक चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन में मौके पर कही़ं वह यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे़
दिवाली के दिन मुकुल राय ने कहा था कि अब बंगाल के लोगों को अंधकार से उजाले में आने का समय आ गया है़
श्री घोष ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनका यह कथन स्वागत योग्य है़ बंगाल की राजनीति, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य अंधार में चला गया है़ हमें मिल कर बंगाल को वापस उजाले में लाने का प्रयास करना होगा़
उन्होंने कहा कि छह माह हो गया, बंगाल के विभिन्न जिलों में हजारों लोग डेंगू से पीड़ित है़ं आज इस बीमारी को लेकर लोगों में भय का माहौल है़ इस विषय पर मुख्यमंत्री क्या कर रही हैं हमें नहीं मालूम, लेकिन डेंगू को लेकर तत्काल दिल्ली या दूसरे राज्यों से एक्सपर्ट टीम बुला कर जांच करवा कर रिपोर्ट तैयार करवानी चाहिए, ताकी लोगों को इससे शीघ्र निजात मिल सके़

Next Article

Exit mobile version