वार्ड 37 से तीन मित्रों के शव निकले एक साथ, इलाके में मातम

रानीगंज: रविवार की संध्या वार्ड 37 में एक साथ तीन – तीन अर्थियां निकलने से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. सबकी आंखें आंसू से भरे थे. अश्रुपूरित नेत्नों से शैलेश उर्फ छोटू, गोविंद गुप्ता तथा बापी रूईदास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. इनकी मौत दुर्गापुर से रानीगंज लौटने के क्रम में स्कॉर्पियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 8:59 AM
रानीगंज: रविवार की संध्या वार्ड 37 में एक साथ तीन – तीन अर्थियां निकलने से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. सबकी आंखें आंसू से भरे थे. अश्रुपूरित नेत्नों से शैलेश उर्फ छोटू, गोविंद गुप्ता तथा बापी रूईदास के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. इनकी मौत दुर्गापुर से रानीगंज लौटने के क्रम में स्कॉर्पियों के डिवाइडर से टकराने से हो गयी थी. मेयर परिषध सदस्य (स्वास्थ्य) दिबेंदु भगत, वार्ड नंबर 34 के पार्षद कंचन तिवारी, भाजपा नेता मदन त्रिवेदी, आनंद साव आदि पहुंचे एवं इस शव यात्ना में शामिल हुए.

उन्होंने इस घटना पर दु:ख जाहिर किया. एमएमआईसी श्री भगत ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के नियम के तहत तीनों के अंतिम संस्कार हेतु दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता की गयी. भविष्य में भी पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नगर निगम प्रशान के स्तर से सहायता की जायेगी.


मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. अपनी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ बार-बार यही कह रही थी कि कैसे अपना तथा अपनी बेटियों का गुजारा करेगी? स्थानीय निवासियों ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ही छोटू ने छोटा सा मकान भी बनाया था. मार्बल एवं टाइल्स मिस्त्नी का काम करने वाले बापी रु ईदास की पत्नी रूपा रु ईदास ने बताया कि भाई फोटा होने के कारण दो दिन पूर्व ही वह मायके गई थी एवं रविवार की सुबह उसे खबर मिली कि उसके पति का एक्सीडेंट हुआ है एवं वह जल्दी घर लौट आयी. अपने भाइयों के साथ में जब घर लोटी तो उसे पता चला कि उसके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे.

बापी की मां यमुना ने कहा कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है क्योंकि उसका चेहरा काला हो चुका था. गोविंद गुप्ता के भाई विक्की गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व बड़े भाई व चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप गुप्ता मां का इलाज कराने के लिए कोलकाता गये थे. गोविंद की मौत की खबर पाकर वह वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि यह घटना उनकी समझ से परे है. मोहल्ला के निवासियों ने कहा कि शनिवार की देर रात्रि वीर अभिमन्यु क्लब के सामने आयोजित होने वाले काली पूजा प्रतिमा विसर्जन मं सभी शामिल थे. सभी मित्नों ने खिचड़ी खायी. अचानक उन लोगों ने दुर्गापुर जाने का प्लान बना लिया. दुर्गापुर से लौटने के क्र म में ही हुयी दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. उनके साथ गये बलराम को गंभीर अवस्था में गौरी देवी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

इस दुर्घटना के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. दीपावली की रात ही आसनसोल से लौटने के क्रम में चांदा के पास हुयी दुर्घटना में शहर के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद यह दुर्घटना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version