मुकुल पर चुप रहे करात
हावड़ा. माकपा से निष्कासित सांसद ऋतब्रत बंद्योपाध्याय के बारे में पूछे जाने पर माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा कि उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित की गयी थी. उसके बाद ही उनके बारे में फैसला लिया जायेगा. हालांकि मुकुल राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर […]
हावड़ा. माकपा से निष्कासित सांसद ऋतब्रत बंद्योपाध्याय के बारे में पूछे जाने पर माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा कि उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित की गयी थी. उसके बाद ही उनके बारे में फैसला लिया जायेगा.
हालांकि मुकुल राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. श्री राय भाजपा में शामिल होंगे कि नहीं, इस बारे में भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. श्री करात रविवार जिला माकपा कार्यालय पहुंचे थे.
उन्होंने कहा चूंकि पिछले 45 वर्षों से वाममोर्चा आरएसएस के कम्यूनल एजेंडे का विरोध करते आया है, इसलिए हमपर हमले किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना ही अंतिम लक्ष्य है.
पंचायत चुनाव में भाजपा को दरकिनार करने के लिए क्या माकपा तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहेगी. इस बारे में करात ने कहा कि यह संभव नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, ऐसे में उनके साथ हाथ मिलाना संभव नहीं है.