शहीदों की स्मृति में बीएसएफ की हाफ मैराथन
सिलीगुड़ी: बीएसएफ की उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतला की ओर से शहीद जवानों की स्मृति में 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन और पांच किलोमीटर लंबी रन फॉर फन नामक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इस दौड़ का आयोजन सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवानों के बलिदान का सम्मान करना था. बल की विज्ञप्ति के अनुसार, […]
सिलीगुड़ी: बीएसएफ की उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतला की ओर से शहीद जवानों की स्मृति में 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन और पांच किलोमीटर लंबी रन फॉर फन नामक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इस दौड़ का आयोजन सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवानों के बलिदान का सम्मान करना था. बल की विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार को आयोजित मैराथन प्रतियोगिताओं में अर्द्धसैनिक बल, सेना, वायु सेना, रेलवे और अन्य सरकारी विभागों से 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से एसके बनर्जी महानिरीक्षक, एसएसबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने दौड़ के अंत में शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया. साथ ही दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान किये. मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में सीमा सुरक्षा बल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
हाफ मैराथन और रन फॉर फन के लिए प्रथम विजेताओं को क्रमश: 21 हजार रुपये और पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिये गये. प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- हाफ मैराथन-21 किलोमीटर (पुरुष वर्ग), प्रथम स्थान-शुभंकर घोष, द्वितीय स्थान मानस दास, तृतीय स्थान हसीबुल हक, चतुर्थ स्थान उत्तम सुजाल और पंचम स्थान दुलू सरकार ने प्राप्त किया.
हाफ मैराथन- 21 किलोमीटर (महिला वर्ग), प्रथम स्थान चन्द्रकला शर्मा, द्वितीय स्थान पृथी राय, तृतीय स्थान रेखा सरकार, चतुर्थ स्थान सबीना राय और पंचम स्थान शेरिंग हामू बाटिया ने प्राप्त किया.
रन फॉर फन – पांच किलोमीटर (बालक वर्ग), प्रथम स्थान उदय यादव, द्वितीय स्थान सुमन शर्मा, तृतीय स्थान विष्णु महाधर.
र? ??? ?? -न फॉर फन – पांच किलोमीटर (बालिका वर्ग), प्रथम स्थान अनिशा हुंडा, द्वितीय स्थान गणपति अम्मा, तृतीय स्थान सोनिया राय.