कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज तमांग ने कहा कि राज्य की मां-माटी-मानुष की सरकार सभी समुदायों के त्योहार और सुख-दुख में सहभागी होना चाहती है. आज छठव्रतियों को पूजा सामग्री और कपड़े देकर पार्टी अपना योगदान देकर यही संदेश देना चाहती है. इस दौरान शहाबुद्दीन खान और सुनील गुप्ता ने छठ पूजा के उपलक्ष में सभी व्रतियों और उनके परिवारवालों को शुभकामनाएं दी. साथ ही इस मौके पर सामाजिक सौहार्द व प्रेम बनाये रखने का आह्वान किया गया. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से छठ पूजा को लेकर जगह-जगह अभिनंदन वाले बैनर लगाये गये हैं.
Advertisement
छठव्रतियों की मदद करने के लिए आगे आये समाजसेवी संगठन
चामुर्ची. छठ महापर्व के उपलक्ष्य में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की अंचल कमेटी की ओर से छठव्रतियों में पूजा सामग्री और वस्त्र वितरण किया गया. रविवार को दल के चामुर्ची अंचल सभापति मनोज तमांग के नेतृत्व में पूजा सामग्री व वस्त्र वितरण किया गया.कार्यक्रम में टीएमसी के नेता सुनील गुप्ता, शहाबुद्दीन खान, चंद्र बहादुर विश्व, […]
चामुर्ची. छठ महापर्व के उपलक्ष्य में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की अंचल कमेटी की ओर से छठव्रतियों में पूजा सामग्री और वस्त्र वितरण किया गया. रविवार को दल के चामुर्ची अंचल सभापति मनोज तमांग के नेतृत्व में पूजा सामग्री व वस्त्र वितरण किया गया.कार्यक्रम में टीएमसी के नेता सुनील गुप्ता, शहाबुद्दीन खान, चंद्र बहादुर विश्व, श्याम थापा, कृष्ण अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने अपने हाथों पूजा सामग्री और कपड़े प्रदान किये.
क्लब की ओर से छठ पूजा सामग्री का वितरण
फोर स्टार चैम्प समूह की ओर से आज छठ व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. क्लब के सूत्र का कहना है कि हर साल क्लब की ओर से छठ व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. रविवार को क्लब की ओर से 55 छठव्रतियों में से प्रत्येक को 3 किलोग्राम गेंहू और दो नारियल के अलावा सिंदूर, कलसूप और साड़ी का वितरण किया गया. उक्त जानकारी समूह के कोषाध्यक्ष विजय साह ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement