भारत-बांग्लादेश मिलकर बचायेंगे सुंदरवन
कोलकाता/नयी दिल्ली. भारत और बांग्लादेश की सरकारें मिलकर अब विश्व के डेल्टा वन सुंदरवन संरक्षण की मुहिम छेड़ेंगे. इसके अलावा दोनों देश की संबंधित विभाग मिलकर बंगाल टाइगर बचाने का काम करेंगे. इन्हें लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच एमओयू साइन किये गये. ये कदम भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश यात्रा के दौरान उठाये गये. […]
कोलकाता/नयी दिल्ली. भारत और बांग्लादेश की सरकारें मिलकर अब विश्व के डेल्टा वन सुंदरवन संरक्षण की मुहिम छेड़ेंगे. इसके अलावा दोनों देश की संबंधित विभाग मिलकर बंगाल टाइगर बचाने का काम करेंगे. इन्हें लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच एमओयू साइन किये गये. ये कदम भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश यात्रा के दौरान उठाये गये.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली के बीच हुई बैठक के बाद तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. इसमें भारत-बांग्लादेश के बीच गंगा डेल्टा में फैले सुंदरवन डेल्टा वन का संरक्षण भी शामिल है. ये डेल्टा वन दुनिया में अपने तरह के विशेष प्रजाति वन हैं, जिनका लगातार क्षरण हो रहा है. सुंदरवन को बचाने के लिए अब दोनों देशों के संबंधित विभाग मिलकर काम करेंगे.
इसी तरह एक एमओयू सुंदरवन में पाये जानेवाले बंगाल टाइगर संरक्षण को लेकर है, जिसमें भारत-बांग्लादेश ने मिलकर विश्व में केवल यहीं पायी जानेवाली इस प्रजाति को बचाने के लिए संयुक्त अभियान छेड़ने का फैसला किया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार को बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह आयोग द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा का राजनीतिक मंच है.