दिलीप घोष के काफिले को रोका
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के विष्णुपुर थाना अंतर्गत माझेरपाड़ा इलाके में सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले को रोकने व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने की घटना प्रकाश में आयी है. जिला भाजपा की ओर से इस घटना के पीछे तृणमूली गुंडों का हाथ बताया गया है. उल्लेखनीय […]
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी डायमंड हार्बर में भाजपा नेत्री व सांसद रूपा गांगुली पर कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आयी थीं. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष भाजपा के अल्पसंख्यक सेल के कार्यकर्ता के घर अपराह्न में भोजन के लिए पहुंचे थे. ममताजुद्दीन ने हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
दक्षिण 24 परगना जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत दास उर्फ बॉबी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की सूचना पहले से ही नियमानुसार स्थानीय थाने को दी गयी थी. साथ ही उनके लिए उपयुक्त सुरक्षा की व्यवस्था की भी मांग की गयी थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी गाड़ी को रोक कर असामाजिक तत्वों ने विरोध प्रदर्शन आरंभ किया. जो पूरी तरह से शासक दल की साजिश है. इस घटना में भाजपा के तीन कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.