विरोध: भाजपा ने राज्य सरकार पर डेंगू के प्रति लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाया, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ किया प्रदर्शन

कोलकाता : राज्य के प्राय: सभी जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिला है, सरकारी तौर पर अब तक राज्य में डेंगू से लगभग 32 लोगों की मृत्यु होने की खबर है, जबकि गैर-सरकारी आंकड़े 100 से भी अधिक हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए भाजपा ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 11:06 AM

कोलकाता : राज्य के प्राय: सभी जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिला है, सरकारी तौर पर अब तक राज्य में डेंगू से लगभग 32 लोगों की मृत्यु होने की खबर है, जबकि गैर-सरकारी आंकड़े 100 से भी अधिक हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए भाजपा ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और डेंगू के प्रति लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.

प्रदेश भाजपा की ओर से करुणामयी से स्वास्थ्य भवन तक रैली भी निकाली गयी. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी जलाया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार, सचिव चंद्र बसु सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कर्मी मौजूद थे.

गौरतलब है कि भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य भवन के प्रमुख गेट के अंदर जाने का प्रयास किया तो इसे लेकर पुलिस व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है, हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज की घटना को सिरे से नकार दिया. वहीं, भाजपा समर्थकों पर स्वास्थ्य भवन के गेट पर लगे होर्डिंग में कालिख पोतने का आरोप लगा है.

वहीं, स्वास्थ्य भवन के अंदर जबरन प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने दो भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है, इनके नाम पंकज सिंघानिया व शंकर अधिकारी बताया गया है. इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार कन्याश्री को लेकर प्रचार-प्रसार तो कर रही है, लेकिन डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कोई प्रचार नहीं किया जा रहा. कन्याश्री योजना लानेवाली यह सरकार ने अब डेंगूश्री का रूप धारण कर लिया है. उन्होंने डेंगू की वजह से राज्य में मारे गये लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version