पत्नी से छेड़छाड़,पति की बेदम पिटाई

आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोधूलि सिनेमा स्थित समिरन राय रोड निवासी पिंकी सिंह (24) ने रामसायर मैदान स्थित विद्रोही क्लब पूजा कमेटी के सदस्यो के खिलाफ छेड़छाड़ तथा मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. पिंकी सिंह ने कहा कि रविवार की रात को वह अपने पति बबन सिंह के साथ रामसायर मैदान से मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 11:15 AM
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोधूलि सिनेमा स्थित समिरन राय रोड निवासी पिंकी सिंह (24) ने रामसायर मैदान स्थित विद्रोही क्लब पूजा कमेटी के सदस्यो के खिलाफ छेड़छाड़ तथा मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. पिंकी सिंह ने कहा कि रविवार की रात को वह अपने पति बबन सिंह के साथ रामसायर मैदान से मेला देखकर लौट रही थी. उसी दौरान विद्रोही क्लब के कुछ सदस्यों ने बाइक पार्किंग को लेकर उनके पति से विवाद शुरू किया. उसके पति ने शांतिपूर्वक मेले से निकल जाने का विचार किया. उन्होंने बाइक बाहर निकाल ली. बाइक पर दोनो बैठकर निकलने ही वाले थे कि किसी ने पिंकी का हाथ पकड़ कर जोर से खीच लिया.

वह बाइक से नीचे गिर पड़ी. उसके सिर में चोट लग गयी. उसके बाद क्लब के लोगो ने उसके पति को पकड़लिया. उनके साथ मारपीट की गयी. रामसायर मैदान के बाहर खड़े सीपीवीएफ कर्मियों ने बीच बचाव कर उनको वहां से निकाला. पिंकी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. उसका आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है. आसनसोल दक्षिण थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है. आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा कि आरोपियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है.

लड़की के अस्पताल से निकलने के बाद आरोपियो की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. पार्षद ओमियो दां ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर विद्रोही क्लब के पदाधिाकरियो से बात कर मामले में कार्रवाई की जायेगी. सास मीनू सिंह ने कहा कि पार्किग के लिए यदि विवाद हुआ था. तो मामले में महिलओ को हस्तक्षेप करना उचित था. लेकिन पुरूषो ने जिस प्रकार से एक महिला के साथ र्दुव्‍यवहार किया है. यह आसनसोल ग्राम के सम्मानित लोगो के लिए शर्मनाक है.

उन्हे शर्म आनी चाहिए कि उन्होने महिला के साथ हाथा बाही किया तथा उसका सिर लहू लूहान कर दिया. मानवाधिकार संगठन से जुड़ी पूर्णिमा सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटना शर्मसार करने वाली है. इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version