तीखे तेवर: मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं करूंगी

कोलकाता. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किए जाने के केंद्र के कदम का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में कहा कि अगर उनका नंबर बंद भी हो जाये तो भी वह अपना नंबर आधार से लिंक नहीं करायेंगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 9:34 AM

कोलकाता. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किए जाने के केंद्र के कदम का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में कहा कि अगर उनका नंबर बंद भी हो जाये तो भी वह अपना नंबर आधार से लिंक नहीं करायेंगी.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निरंकुश शासन का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी को अब वह भूमिका निभानी होगी, जिससे भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जा सके. उन्होंने तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार लोगों के अधिकारों और निजता में दखल दे रही है. आधार को किसी के मोबाइल से लिंक नहीं किया जाना चाहिए. अगर मेरा नंबर बंद कर दिया जाये तो भी मैं अपना नंबर आधार से लिंक नहीं कराऊंगी.

ममता ने कहा: उन्होंने (केंद्र) देश में निरंकुश शासन लागू कर दिया है. कोई भी उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता, वरना ये लोग आयकर विभाग, इडी और सीबीआइ पीछे छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल विरोध करती रहेगी, चाहे पार्टी के सभी नेताओं को जेल भेज दिया जाये. हम भी देखना चाहते हैं कि कितने लोगों को जेल में बंद किया जा रहा है. लोग इतने है कि जेल भी कम पड़ जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा: हम कायर नहीं हैं. दूरसंचार विभाग की ओर से बीते 23 मार्च को जारी अधिसूचना में मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की बात की की गयी है.

Next Article

Exit mobile version