कोलकाता : समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक सद्भाव व आस्था का महापर्व है छठपूजा
बोले मंत्री अरूप राय कोलकाता : अगर भारत की समृद्धशाली परंपरा, सांस्कृतिक सद्भावना और आस्था की छटा देखनी हो तो अाप छठ पूजा के दौरान किसी भी घाट पर चले जाएं. घाटों पर आप को इसके साक्षात दर्शन हो जायेंगे. उगते और डूबते सूर्य के पूजन की परंपरा ही उत्तर भारतियों को शक्ति और समृद्धि […]
बोले मंत्री अरूप राय
कोलकाता : अगर भारत की समृद्धशाली परंपरा, सांस्कृतिक सद्भावना और आस्था की छटा देखनी हो तो अाप छठ पूजा के दौरान किसी भी घाट पर चले जाएं. घाटों पर आप को इसके साक्षात दर्शन हो जायेंगे. उगते और डूबते सूर्य के पूजन की परंपरा ही उत्तर भारतियों को शक्ति और समृद्धि प्रदान करती रही है और आगे भी करती रहेगी. उक्त बातें राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने कही. वह प्रभात खबर और भोजपुरिया एकता मंच द्वारा हावड़ा के विभिन्न घाटों पर आयोजित गमछा वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी ने घाटों पर किये गये कार्यों की सराहना की. इस दौरान नयामंदिर, रासबाड़ी, स्वामी सहजानंद घाट, बिचाली घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्र, राष्ट्रीय संयोजक उमेश सिंह भोजपुरिया, उपाध्यक्ष रामेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष मिथीलेश राय, महासचिव श्रीकांत शर्मा, हावड़ा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, राजाबाबू सिंह, रामप्रकाश राय, रामाशंकर सिंह, जीतंद्र नाथ राय, संजय ठाकुर, मैनेजर राय, कैलाश यादव, मनोज वर्मा, हरवंश यादव, बैरकपुर शाखा के संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमरजीत शाही, सूरज प्रताप सिंह, वीरबहादुर सिंह, अजय सिंह, हरवंश यादव, रामश्रीमणी पांडेय, जमुना राय, मधुकांत मिश्रा, अजय चौबे, आदित्यनारायण दूबे आदि मौजूद थे.
जगद्धात्री पूजा मंडप का हुआ उद्घाटन
हुगली. गुरुवार को तेलिनीपाड़ा राजाबाजार जगद्धात्री पूजा मंडप का उद्घाटन बालेश्वर बेलूड़ मठ के महाराज आदित्य नंद के हाथों किया गया. इस अवसर भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, लीगल सेल के जयदीप मुखर्जी,पार्षद पन्नालाल,तारक साव, रामेश्वर महतो, छोटू राम, प्रकाश साव,दिनेश लाला, कमलाकांत, राजकुमार साहा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौंके पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया.
बांसबेड़िया में जगद्धात्री पूजा में उमड़ी भीड़
हुगली. बांसबेड़िया रथतल्ला इलाके के संतान संघ की जगद्धात्री पूजा का उद्घाटन बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन अरिजीता शील ने किया. इस वर्ष संघ पूजा का 57वां वर्ष है. इस मौके पर चेयरमैन इन काउंसिल अमित घोष, शिक्षक अशोक गंगोपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .
शिविर लगाकर बांटी पूजन सामग्री
हावड़ा. पंचमुखी हनुमान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छठ व्रतियों के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. शिविर का आयोजन सोसाइटी के प्रमुख पंडित धनवंतरी झा ने किया था. इस मौके पर मधुलिका झा, दिलीप गोस्वामी, मनोज मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे. श्री झा ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस बार भी शिविर लगाया गया था.
कोलकाता. बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित गारुलिया नगरपालिका मोड़ पर छठ पूजा के लिए बनाये गये शिविर पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर गारुलिया नगरपालिका के चैयरमेन सुनील सिंह और श्रीश्री छठ पूजा व शीतला देवी स्थान समिति के सचिव आदित्य सिंह मौजूद थे.
वहीं, दूसरी तरफ भाटपाड़ा के विधायक व भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह ने रामप्रसाद मोड़ पर गारुलिया राममड़ैया नव निर्माण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में अर्जुन सिंह के साथ-साथ गारुलिया के चैयरमेन सुनील सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र प्रताप सिंह और पीपुल्स अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष कुंदन सिंह भी उपस्थित थे.