बच्चों के झगड़े में वृद्ध की गयी जान
रायगंज. बच्चों की लड़ाई में एक वृद्ध की जान चली गयी. इस घटना को लेकर रायगंज के तुलसीतला इलाके में सनसनी है. मृतक का नाम नंदू दास (65) है. मृतक के बेटे राजू दास ने पड़ोस के दो लोगों के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी मोहन दास और उसका भतीजा […]
रायगंज. बच्चों की लड़ाई में एक वृद्ध की जान चली गयी. इस घटना को लेकर रायगंज के तुलसीतला इलाके में सनसनी है. मृतक का नाम नंदू दास (65) है.
मृतक के बेटे राजू दास ने पड़ोस के दो लोगों के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी मोहन दास और उसका भतीजा पीकू दास रंग मिस्त्री का काम करते हैं. गुरुवार रात को छठ पूजा के दौरान नंदू दास की नातिन पड़ोस के छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी. खेल-खेल में ही झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े को रोकने के लिए पहुंचे नंदू दास और मोहन दास के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
आरोप है कि अचानक ही मोहन दास और पीकू दास ने नंदू को पकड़ कर गला दबा दिया. घटनास्थल पर ही नंदू दास बेहोश होकर गिर पड़े. रायगंज जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.