35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू और अज्ञात बुखार से छह और की मौत

Advertisement

कोलकाता: राज्य में लगातार लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहे डेंगू का और भी भयानक रूप शनिवार को देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत डेंगू और अज्ञात बुखार की वजह से हो हुई है. राज्यभर में अब तक 20 हजार 600 मामले सामने आ चुके हैं. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कोलकाता: राज्य में लगातार लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहे डेंगू का और भी भयानक रूप शनिवार को देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत डेंगू और अज्ञात बुखार की वजह से हो हुई है. राज्यभर में अब तक 20 हजार 600 मामले सामने आ चुके हैं. हालात यह है कि डेंगू की संपूर्ण चिकित्सा में सक्षम महानगर के बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में अब एक भी मरीज को भर्ती लेने लायक जगह नहीं बची है.

डेंगू से शनिवार को केष्टोपुर निवासी सोमा दास(35) की मौत हो गयी. उसके परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल में बाहर से भीतर तक रोगियों को भर्ती कर इलाज चल रहा है. डेंगू पीड़ित मरीज को लेकर जाने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अब एक इंच भी जगह ऐसी नहीं बची है जहां मरीज को रखकर इलाज किया जा सके. मजबूरी में पहले एनआरएस और वहां से एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया . जहां उसने दम तोड़ दिया.

उधर, हावड़ा के डोमजूर सलप में डेंगू के कारण सूलता नस्कर(38) की मौत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हो गयी. इसे लेकर हावड़ा में पिछले 10 दिनों में डेंगू से तीन मौतें हो चुकी हैं. इसके बावजूद हावड़ा नगर निगम के मेयर रथीन चक्रवर्ती का दावा है कि निगम उचित व्यवस्था कर रहा है. सुलता पिछले शनिवार से तेज बुखार से पीड़ित थी. स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर सोमवार को उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां तीन दिनों बाद उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजन नंदलाल नस्कर का कहना है कि हमारे इलाके में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इलाके के लोग अब डेंगू से आतंकित हैं.

वहीं उत्तर 24 परगना में अज्ञात बुखार और डेंगू के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी. बादुड़िया के रामचंद्रपुर के दक्षिण मासिया ग्राम निवासी पिंकी बीबी(20) की अज्ञात बुखार से पीड़ित होने के कारण बारासात जिला अस्पताल में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पिंकी का ससुराल बादुड़िया के बागजोला में है. वह अपने पिता के घर रामचंद्रपुर आयी हुई थी. जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थानीय मेडिकल कैंप में उसका इलाज भी चला, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

जिसके बाद उसे शुक्रवार को बादुड़िया रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया. लेकिन इस बीच शनिवार को ही उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा अशोकनगर निवासी नाबालिग सुजय विश्वास की शनिवार सुबह कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में मौत हो गयी. सुजय कल्याणगढ़ ब्याज हाइ स्कूल के कक्षा छह का छात्र था. इसके अलावा बेलघरिया के आड़ियादह निवासी विश्वजीत देव(41) की मौत डेंगू के कारण हुई. विश्वजीत पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे. शुक्रवार को हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले कमरहाटी के एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. जिसके बाद उन्हें बाइपास स्थित निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी.

देगंगा में भी एक व्यक्ति की अज्ञात बुखार से पीड़ित होने के कारण मौत हो गयी. गैरसरकारी सूत्रों की मानें तो अभी तक डेंगू से मरने वालों की तादाद 46 तक पहुंच गयी है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं पायी है. सरकारी स्तर पर डेंगू से 35 लोगों की मौत की बात कही जा रही है.

जिनकी मौत हुई है

सोमा दास(35) केष्टोपुर

सूलता नस्कर(38) डोमजूर, हावड़ा

पिंकी बीबी(20) बादुड़िया, उ. 24 परगना

सुजय विश्वास अशोकनगर, उ. 24 परगना

विश्वजीत देव (41) बेलघरिया, उ. 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels