नामांकन के पहले दिन ही हिंसा
कोलकाता: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस हमले के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल एमके नारायणन से भी मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि बर्दवान में […]
कोलकाता: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले होने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस हमले के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल एमके नारायणन से भी मुलाकात की.
उन्होंने आरोप लगाया कि बर्दवान में उनके कार्यकर्ताओं को नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया जा रहा है. नामांकन दाखिल करने के लिए पहले ही दिन से ऐसा हो रहा है. राज्य पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल की ओर से हंगामा किया जा रहा है.
हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं और नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं. राज्यपाल के पास श्री भट्टाचार्य ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. इधर, बर्दवान की तृणमूल कांग्रेस इकाई ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि परिवर्तन की बयार में समूचा राज्य है. लोग खुद ही तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं.