अदालत कहेगी तभी जाऊंगा मोचीपाड़ा थाने : मैथ्यू सैम्युअल

कोलकाता. मोचीपाड़ा इलाके के एक गेस्ट हाउस में रहकर बिहार के एक पूर्व सांसद को फोन कर उनसे रंगदारी मांगने के मामले में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने 30 अक्तूबर को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. सोमवार को थाने में नहीं आकर जांच अधिकारियों को मैथ्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 11:32 AM
कोलकाता. मोचीपाड़ा इलाके के एक गेस्ट हाउस में रहकर बिहार के एक पूर्व सांसद को फोन कर उनसे रंगदारी मांगने के मामले में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने 30 अक्तूबर को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. सोमवार को थाने में नहीं आकर जांच अधिकारियों को मैथ्यू सैम्युअल ने एक पत्र में अपना जवाब भेजा है जिसमें मोचीपाड़ा थाने की पुलिस को सैम्युअल ने अब अदालत के निर्देश पर ही थाने में जांच में मदद के लिए आने की बात कही है.

सूत्रों के मुताबिक पत्र में मैथ्यु ने कहा है कि अब तक इस मामले की जांच में मैने जांच अधिकारियों की हर संभव मदद की है. अब तक कुल पांच बार मुझसे तकरीबन 45 घंटे पूछताछ की गयी है जिसमें अफसोस की बात यह है कि मुझसे सभी बार मेरा परिचयपत्र व सांसद को फोन करने की घटना के समय इस्तेमाल मोबाइल फोन मांगा जा रहा है. हर बार मैने जांच अधिकारियों से दोनों ही वस्तुएं मेरे पास नहीं होने की बात कही है, लेकिन फिर भी वे हमें थाने में बुलाकर एक ही सवाल बार-बार पूछकर परेशान कर रहे हैं. इस कारण मैंने कोलकाता उच्च न्यायालय में इस मामले में आवेदन किया है. सारी जानकारी अदालत को दी गयी है. फिलहाल मामला अदालत में विचाराधीन है.

अब अदालत जो निर्देश देगी, उसी तरह से मैं काम करूंगा. इस कारण मैं थाने में अदालत के निर्देश के बिना नहीं आ पा रहा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मैथ्यू के इस पत्र के बाद कानूनी जानकारों की सलाह ली जा रही है. जल्द इस मामले में पुलिस की तरफ से अगली कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version