बंगाल में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करेगी भाजपा

कोलकाता. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनायी है.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जिला स्तर पर पार्टी के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगे और पंचायत चुनावों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 11:34 AM
कोलकाता. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना बनायी है.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जिला स्तर पर पार्टी के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगे और पंचायत चुनावों के लिहाज से रणनीति तैयार करेंगे.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बूथ स्तर पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी, इसके लिए एक खाका तैयार किया जाएगा. हिंसा रोकने के योजना बनायेंगे ताकि मतदाता निडर होकर वोट डाल सकें.

उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय व्यक्तिगत रूप से जमीनी हालात का जायजा लेंगे और जरूरत पड़ने पर इसमें किसी तरह का बदलाव करने के लिये प्रदेश नेतृत्व के साथ सलाह-मशविरा करेंगे. भाजपा के प्रदेश महासचिव सयंतन बासु ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version