आइआइटी खड़गपुर खोलेगा वाणिज्यिक ई-चार्जिंग स्टेशन
कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर और आर्का रीन्यूएबल एनर्जी कॉलेज की राज्य में वाणिज्यिक स्तर का एक इ-वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है. इस संबंध में दोनों ने एक प्रस्ताव विज्ञान व तकनीकी विभाग के पास जमा कराया है. बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) के एक कार्यक्रम के दौरान आर्का […]
कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर और आर्का रीन्यूएबल एनर्जी कॉलेज की राज्य में वाणिज्यिक स्तर का एक इ-वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है. इस संबंध में दोनों ने एक प्रस्ताव विज्ञान व तकनीकी विभाग के पास जमा कराया है. बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) के एक कार्यक्रम के दौरान आर्का कॉलेज के प्रमुख एसपी गनचौधरी ने कहा कि देश में इस स्तर की यह पहली परियोजना होगी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना की लागत 80 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच होगी. हम इसके लिए एक उपयुक्त स्थान की तलाश कर रहे हैं. आइआइटी खड़गपुर इसके लिए हमें तकनीकी सहायता उपलब्ध करायेगा.
श्री गनचौधरी ने कहा कि इस स्टेशन की क्षमता 250 किलोवाट घंटे होगी, जो एक दिन में 500 कारों तक चार्ज करने में सक्षम होगा. अभी खड़गपुर में इ-रिक्शा के लिए एक प्रायोगिक छोटा इ-चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है. जो यह दिखाता है कि इस प्रक्रिया का वाणिज्यिक तौर पर दोहन किया जा सकता है.
