गरियाहाट के सरकारी आवास में तोड़फोड़

कोलकाता. गरियाहाट स्थित केंद्रीय सरकारी आवास में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक अयन चौधरी और उसके पांच-छह दोस्तों ने आवास में घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. घटना के बाद से युवक फरार हैं. मामले की शिकायत गरियाहाट पुलिस स्टेशन में करायी गयी है. पुलिस अयन और उसके साथियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 10:33 AM
कोलकाता. गरियाहाट स्थित केंद्रीय सरकारी आवास में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक अयन चौधरी और उसके पांच-छह दोस्तों ने आवास में घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. घटना के बाद से युवक फरार हैं. मामले की शिकायत गरियाहाट पुलिस स्टेशन में करायी गयी है. पुलिस अयन और उसके साथियों की तलाश कर रही है.

आरोप है कि मंगलवार की सुबह गरियाहाट थाना स्थित इलाके के डोवर लेन में आकर अयन ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि अयन ने उत्पाद शुल्क दफ्तर के अधिकारी सुबीर धर की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

अयन के पिता आशीष चौधरी केंद्र सरकार के अधिकारी रह चुके हैं और परिवार समेत वे वहीं रहते थे. रिटायर होने के बाद उनलोगों को बार-बार घर छोड़ने को कहा गया और अंत में पुलिस ने उनलोगों को वहां से हटा दिया. लोगों को आशंका है कि इसी कारण अयन ने घटना को अंजाम दिया.