13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने दी दस्तक, इस तरह खुद को रखें ट्रेंडी

कोलकाता. सर्दी ने महानगर में दस्तक दे दी है. वैसे तो कोलकाता जैसी घनी आबादी वाले इलाके में ज्यादा ठंड तो नहीं पड़ती लेकिन इस बार मौसम का मिजाज़ कुछ बदला सा लग रहा है. लगता है इस बार अनुमान से अधिक ठंड पड़ेगी. सर्दियाों में लोग किस तरह आकर्षित दिखें, इसकी तैयारी में वे […]

कोलकाता. सर्दी ने महानगर में दस्तक दे दी है. वैसे तो कोलकाता जैसी घनी आबादी वाले इलाके में ज्यादा ठंड तो नहीं पड़ती लेकिन इस बार मौसम का मिजाज़ कुछ बदला सा लग रहा है. लगता है इस बार अनुमान से अधिक ठंड पड़ेगी. सर्दियाों में लोग किस तरह आकर्षित दिखें, इसकी तैयारी में वे जुट जाते हैं क्योंकि सर्दियों में ट्रेंड को फॉलो करना जरा मुश्किल सा हो जाता है.

किस तरह हम सर्दियों में भी अट्रेक्टिव दिखें, इस विषय पर हमने फैशन डिजाइनर माला शाह से कुछ टिप्स लिये. माला शाह ने बताया कि इस मौसम में कॉलेज, शादी और पार्टी में जाने के लिए पहनेजाने वाले कपड़ों को लेकर लोग अक्सर असमंजस में रहते हैं. सर्दियों में कपड़े ऐसे होने चाहिए जो फैशनेबल होने के साथ ही गर्म भी हों.

काॅलेज गर्ल क्या पहनें
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो बॉम्बर जैकेट, कार्डिगन, और मखमली स्पर्श वाले वेलवेट जैकेट आदि को पहन सकती हैं. इस तरह के कपड़े फैशनेबल होने के साथ-साथ गर्म भी होते हैं. इसके अलावा ओवरकोट, लेदर जैकेट, ब्लेजर, बूट शूज इसके साथ काफी अट्रेक्टिव लगेगा.
पार्टी में क्या पहनें
अगर आप किसी हाइ प्रोफाइल पार्टी में जा रही हैं तो वेलवेट की कुर्ती और लॉन्ग गाउन आपके लिए बेस्ट अॉप्शन है. इस तरह की ड्रेस किसी भी तरह की पार्टी में पहनी जा सकती है. साथ ही डिजाइनर और आकर्षक रंगोंवाले जैकेट इस साल फैशन में बने रहेंगे. ये जैकेट आकर्षक कढ़ाई में भी उपलब्ध हैं. चमकीली फिसलन वाली स्लिप ड्रेस शानदार डिजाइनों से सजी होने पर और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इन्हें ढीले स्वेटर या लेदर जैकेट पर पहना जा सकता है.
शादी में क्या पहनें
बात शादी की हो ओर लहंगों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. मगर सर्दी के मौसम की शादी में लहंगे और स्वेटर का तालमेल बेहद अटपटा लगता है. इसका इलाज है सही फैब्रिक का चुनाव करना. गर्मी के मौसम में नेट और शिफॉन के लहंगे पसंद किये जाते हैं क्योंकि इनका फैब्रिक हल्का और पतला होता है जिसमें गर्मी कम लगती है मगर सर्दियों में लहंगा बनवाते समय आप सिल्क, टसर सिल्क, साटन या वेलवेट फैब्रिक चुन सकती हैं, क्योंकि ये फैब्रिक भारी होते हैं और शरीर को गर्म रखते हैं. साथ ही बहुत रॉयल लुक वाले भी होते हैं. इस तरह के भारी फैब्रिक पर जरदोजी, तिल्ले और रेशम की कढ़ाई या पैच वर्क बहुत सुंदर लगता है. आप चाहें तो थोड़े अलग लुक के लिए दो तरह के दुपट्टे अपने लहंगे के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें