डेंगू पर राज्य सरकार की नीति सही नहीं : विमान

हावड़ा. डेंगू को लेकर राज्य सरकार की नीति व सोच सही नहीं है, जो अमानवीय है. राज्य में जिस प्रकार से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, वे सभी स्वीकार्य नहीं हैं. ये बातें वामो के चेयरमैन बिमान वसु ने उलबेड़िया में एक पदयात्रा के दौरान कहीं. बंगाल की जनता की जीविका संबंधित विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 10:35 AM
हावड़ा. डेंगू को लेकर राज्य सरकार की नीति व सोच सही नहीं है, जो अमानवीय है. राज्य में जिस प्रकार से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, वे सभी स्वीकार्य नहीं हैं. ये बातें वामो के चेयरमैन बिमान वसु ने उलबेड़िया में एक पदयात्रा के दौरान कहीं. बंगाल की जनता की जीविका संबंधित विभिन्न समस्याओं सहित 17 सूत्री मांग को लेकर वाम संगठनों द्वारा बीपीएमओ के बैनर तले पदयात्रा निकाली जा रही है . इसी क्रम में बुधवार को उलबेड़िया के फुलेश्वर में पदयात्रा में विमान बसु शामिल हुए.

इस अवसर पर उन्होंने डेंगू से राज्य में हो रही मौतों को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया और कहा कि डेंंगू पर राज्य सरकार की नीतियां सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 बंगाल के इतिहास में सबसे अशुभ माना जायेगा.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन हर वर्ष विभिन्न देशों के मलेरिया एवं डेंगू के मामलों की जानकारी रखता है लेकिन इस वर्ष इस राज्य की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं प्राप्त होगी क्योकि राज्य सरकार ने सभी जानकारियों को दबा दिया है. इस दौरान श्रमिक नेता दीपक दासगुप्ता, कृषक नेता विप्लव मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version