मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलीं ममता बनर्जी
मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई दौरे पर हैं. वे वहां शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिली हैं. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूदा थे. शिवसेना ने इस मुलाकात पर बयान दिया है कि दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. पार्टी ने कहा है कि इसका […]
मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई दौरे पर हैं. वे वहां शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिली हैं. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूदा थे. शिवसेना ने इस मुलाकात पर बयान दिया है कि दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. पार्टी ने कहा है कि इसका कोई दूसरा अर्थ नहीं है.
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के दौरे के दौरान फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से भी मिलने की संभावना है. ममता बनर्जी एवं शाहरुख खान के काफी अच्छे रिश्ते हैं. आज शाहरुख खान का जन्मदिन है और खबर है कि ममता बनर्जी को बॉलीवुड के बादशाह ने अपने घर पर आमंत्रित किया है.
ममता बनर्जी निवेशकों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से मुंबई के दौरे पर हैं. उन्होंने कल ही उद्योगपति मुकेश अंबानी से उनके घर पर मुलाकात की है. ममता बनर्जी तीन नवंबर को कोलकाता वापस लौटेंगी. ममता बनर्जी अपने प्रदेश में जनवरी में ग्लोबलबंगाल बिजनेससम्मिट आयोजित कर रही हैं.