डेंगू व अज्ञात बुखार से और तीन लोगों की मौत

कोलकाता: डेंगू और अज्ञात बुखार से और तीन लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में दो और कोलकाता में एक महिला की डेंगू से मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, देगंगा में तीन दिनों से अज्ञात बुखार से जूझ रही 8 वर्षीय रिया दास की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 10:02 AM

कोलकाता: डेंगू और अज्ञात बुखार से और तीन लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में दो और कोलकाता में एक महिला की डेंगू से मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार, देगंगा में तीन दिनों से अज्ञात बुखार से जूझ रही 8 वर्षीय रिया दास की मौत हो गयी़ वह देगंगा के हादीपुर-झिकड़ दो नंबर ग्राम पंचायत के छतबेरिया गांव की रहने वाली थी़ गत सोमवार को अचानक उसे तेज बुखार आया़ मंगलवार को उसे बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे कोलकाता के आरजीकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया़ लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ मृतक के परिजनों का आरोप है कि बारासात अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया़ इस कारण बच्ची की मौत हो गयी़.

वहीं देगंगा के बेडाचांपा दो नंबर ब्लॉक के यादपुर निवासी रबिया बीबी (32) की अज्ञात बुखार से मौत हो गयी़ वह सात दिनों से बुखार से पीड़ित थी़ बुखार की शिकायत पर पहले उसे देगंगा के विश्वनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था़ उसके स्वास्थ्य में सुधार न होते देख उसे तत्काल बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ परिजनों का आरोप है कि वहां बिना इलाज के उसे आरजीकर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बुधवार रात महिला की मौत हो गयी़

दूसरी ओर गुरुवार सुबह राजरहाट के सोनापुकुर इलाके में डेंगू से लुतफान बीबी (35) नाम की महिला की मौत हो गयी़ वह गत सोमवार से डेंगू से जूझ रही थी़ परिजनों ने लुतफान बीबी को बेलियाघाटा के आइडी अस्पताल में भर्ती कराया था़ जानकारी के अनुसार गत रात डेंगू के संक्रमण के कारण उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था़ गुरुवार सुबह 9.40 बजे उसकी मौत हो गयी़

निगम में आयोजित बैठक में हमें न बुला कर हमारी अनदेखी की जा रही है. डेंगू के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. वहीं रोकथाम के लिए पार्षदो‍ं को फंड देने से बात नहीं बनने वाली. निगम के कर्मियों को प्रशिक्षण देना होगा. निगम के स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर कर्मियों को नियुक्त करना होगा.

रत्ना राय मजूमदार, वाम पार्षद

मेयर शोभन चटर्जी पूरे महानगर के मेयर हैं, तो डेंगू की रोकथाम के लिए की गयी बैठक में विरोधियों को क्यों नहीं शामिल किया गया. अगर यह पार्टी की आम बैठक थी ,तो इसका आयोजन निगम में क्यो किया गया. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए विरोधी व सत्ता दल दोनों को साथ मिल कर कार्य करना चाहिए है.

प्रकाश उपाध्याय, पार्षद, कांग्रेस.

Next Article

Exit mobile version