पोर्ट इलाके की खराब सड़कों की होगी मरम्मत
कोलकाता. कोलकाता पोर्ट इलाके की खराब सड़कों की मरम्मत न केवल आम लोगों व वाहन चालकों के लिए, बल्कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट प्रबंधन और राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गयी है. खराब सड़कों के कारण पोर्ट इलाके में आये दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क दुर्घटनाआें पर नियंत्रण के लिए कोलकाता […]
कुछ सड़कों की मरम्मत हम लोगों ने कर भी ली है. सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अगस्त महीने में एक ही सप्ताह में दो-दो बार बैस्कुल ब्रिज बंद नहीं होने के कारण घंटों ट्रैफिक व्यवस्था ठप पड़ी रही थी आैर गार्डेनरिच के साथ बाकी शहर का संपर्क पूरी तरह टूट गया था. श्री कुमार ने बताया कि स्वींग ब्रिज का काम 28 नवंबर से आरंभ कर दिया जायेगा. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट चेयरमैन ने बताया कि पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जायेगा. साथ ही जिन लोगों ने अपने लीज का नवीकरण नहीं किया है आैर कब्जा जमाये बैठे हैं, उनकी जांच की जायेगी. कोलकाता नगर निगम के साथ टैक्स संबंधित विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी है. साथ ही हम लोगों ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव के साथ भी बातचीत की है. इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बाद में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन एवं अन्य अधिकारियों ने राइटर्स बिल्डिंग में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के साथ भेंट की.