मदन मित्रा की चिकित्सा से संबंधित दस्तावेज पेश करने का दिया निर्देश
कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार को राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा की चिकित्सा से संबंधित दस्तावेजों को जल्द से जल्द पेश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हाइकोर्ट के न्यायाधीश डी बसाक ने पश्चिम बंगाल सूचना आयोग को याचिकाकर्ता को भी इसकी एक कॉपी देने का आदेश दिया. गुरुवार को मामले की सुनवाई […]
कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट ने गुरुवार को राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा की चिकित्सा से संबंधित दस्तावेजों को जल्द से जल्द पेश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हाइकोर्ट के न्यायाधीश डी बसाक ने पश्चिम बंगाल सूचना आयोग को याचिकाकर्ता को भी इसकी एक कॉपी देने का आदेश दिया.
गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान याचिका दायर करनेवाली संस्था के वकील श्रीकांत दत्त ने कहा कि पश्चिम बंगाल सूचना आयोग द्वारा मदन मित्रा के चिकित्सा संबंधी दस्तावेज देने से टाल-बहाना कर रही है, सूचना का अधिकार एक्ट के तहत भी इसकी जानकारी मांगी गयी, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. इसके बाद हाइकोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर सभी दस्तावेजों को पेश करने का निर्देश दिया.