22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल छोड़ मुकुल राय ने थामा भाजपा का दामन, कहा – बंगाल में अगली सरकार हमारी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय शुक्रवार को नयी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय व स्वपनदास गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये. हाल में श्री राय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा में शामिल होने के अवसर पर श्री प्रसाद ने […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय शुक्रवार को नयी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय व स्वपनदास गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये. हाल में श्री राय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा में शामिल होने के अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि मुकुल राय पश्चिम बंगाल के बहुत ही प्रभावशाली नेता हैं तथा उन्होंने बिना शर्त भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी थी.

उन्‍होंने कहा कि उम्मीद है कि उनके भाजपा में शामिल होने से पश्चिम बंगाल में भाजपा का विस्तार होगा. इस अवसर पर मुकुल राय ने कहा कि 1997 में तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद आज तृणमूल कांग्रेस जिस स्थिति में पहुंची है. वह भाजपा के साथ संबंध के कारण ही संभव हो पाया है. भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं है, वरन एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य में भाजपा का विस्तार होगा. संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री राय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की.

मुकुल राय पर नीचें की खबरें पढ़ने के लिए लिंक क्लिक करें :

मुकुल राय काे तृणमूल छोड़ने के एलान के साथ पार्टी ने किया सस्पेंड, भाजपा में जाने की अटकलें

आरोपों पर मुकुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा बोलने वाले बच्चे हैं, जो कहते हैं कहने दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें